Jalaun news today । जालौन में पत्नी के साथ गाली, गलौज व मारपीट करने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी प्रीति देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति आपात कुमार आए दिन घर में झगड़ा करते रहते हैं। छोटी मोटी बात पर भी गाली, गलौज व मारपीट कर देते हैं। जिसके चलते वह काफी परेशान है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह घर के काम कर रही थी। तभी पति वहां आए और अकारण ही गाली, गलौज शुरू कर दी। जब उसने कहा कि वह काम कर रही है फिर भी वह क्यों गाली, गलौज कर रहे हैं। इस बात से नाराज होकर पति ने पिटाई कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717