Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पतियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरिया खुर्द निवासी काजल पत्नी राघवेंद्र एवं खंडेराव निवासी प्रीति पत्नी जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनके पति आए दिन किसी न किसी बात को लेकर घर में झगड़ा करते रहते हैं। कई बार समझाने के बाद भी उनकी आदतों में सुधार नहीं आ रहा है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह घरेलू विवाद के बाद पतियों ने गाली, गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। पीड़िताओं की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पतियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब पीने के बाद भिड़े दो पक्ष,,
जालौन। शराब पीने के बाद दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर में एक पक्ष के किशुन कुमार एवं दूसरे पक्ष के चंद्रशेखर व रितिक ने आपस में बैठकर शराब पी। शराब पीकर जब उन्हें नशा हो गया तो दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। बातचीत से शुरू हुआ विवाद गाली, गलौज से होकर हाथापाई तक पहुंच गया। जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। न मानने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है।