महिला के साथ गालीगलौज व मारपीट का आरोप,,पुलिस ने की ये कार्यवाही

Accused of abusing and assaulting a woman, police took this action

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । महिला के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने बहनोई के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान निवासी गुड्डी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले का ही विनेश कुमार अक्सर उनके साथ विवाद करता रहता है। पूर्व में गाली, गलौज व मारपीट की शिकायत उसने पुलिस से की थी। इससे नाराज होकर शनिवार की सुबह उसने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट कर दी।
उधर, हीरापुर निवासी वीर सिंह व गुलाब सिंह के यहां उनके बहनोई पर्वतपुरा निवासी लक्ष्मीनाराण गए थे। बातचीत के दौरान ही दोनों अपने बहनोई के साथ गाली, गलौज करने लगे। जब बहनोई ने समझाना चाहा तो दोनों ने मिलकर बहनोई के साथ मारपीट कर दी। इसकी सूचना बहनोई ने कोतवाली में दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment