
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कृष्ण नगर थाना क्षेत्र में स्थित आजाद नगर में हुई।

इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है।
यह हुई घटना
मीडिया रिपोर्ट से मेरी जानकारी के अनुसार कानपुर में तैनात सर्विस कुमार 2011 बैच का कांस्टेबल था और उनकी पत्नी मीरा पोस्ट ऑफिस में क्लर्क के पद पर तैनात थी दोनों के एक आत्मा का बच्ची भी है बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी में पहले से विवाद चल रहा है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनके बीच में समझौता हो गया था ।

मीरा अपने मायके आजाद नगर में रहती थी आज सर्वेश ने आज अपनी पत्नी मीरा की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस घटना की सभी पहलुओं से जांच करने में जुटी है।
डीसीपी ने दी जानकारी

लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि थाना क्षेत्र कृष्णा नगर से सूचना प्राप्त हुई थी की दो व्यक्तियों को गोली लगी है। सूचना प्राप्त होने के बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तब पता चला कि महिला मीरा के पति सर्वेश ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या करने के बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की सभी बिंदुओं से छानबीन की जा रही है।








