
UP news today। भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में स्थित राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को आयोजित होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ड्यूटी पर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इस बात के निर्देश आज यूपी के डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जारी कर दिए हैं।
बता दें आपको आगामी 22 जनवरी को भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन का उद्घाटन बड़े ही भव्य तरीके से हो रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे । प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है ताकि ना तो सुरक्षा व्यवस्था में कोई अड़चन आए और ना ही आम नागरिकों को किसी प्रकार की कोई समस्या हो। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी वह स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। इसके निर्देश शुक्रवार को प्रदेश के डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार निर्जरी कर दिए हैं ।
यह निर्देश किए जारी
जारी किए गए निर्देश में डीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि प्राय यह देखा जा रहा है कि फील्ड ड्यूटी के दौरान अधिकतर पुलिसकर्मियों द्वारा स्मार्ट मोबाइल फोन का अत्यधिक प्रयोग किया जा रहा है जिसके फल स्वरुप ड्यूटी हेतु तैनात किए गए कर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति एकाग्रचित होकर सतर्कता के साथ ड्यूटी नहीं करते हैं। उल्लेखनीय है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्री राम लाल की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा तथा मंदिर उद्घाटन का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 हुआ 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर आपके अधिनस्थ पुलिसकर्मियों को संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा ड्यूटी हेतु तैनात किया जाएगा । यह ड्यूटी अत्यंत ही महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील होगी अतः आप उपरोक्त उद्घाटन समारोह हुआ गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत अपने-अपने अधीनस्थ समस्त पुलिसकर्मियों को विधिवत निर्देश करते हैं कि वह ड्यूटी के दौरान अनावश्यक रूप से स्मार्ट मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें। ड्यूटी के समय मोबाइल फोन पर यथा आवश्यक ही वार्ता की जाए।

