
UP news today । एक बड़ी खबर बुधवार को यूपी के अलीगढ़ जनपद से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुलंदशहर में प्रधान डाकघर के अधीक्षक टीपी सिंह ने आज अलीगढ़ स्थित आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को सीबीआई की टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में बुलन्दशहर के डाकघर में छापेमारी की थी और आज सुबह इस प्रधान डाकघर के अधीक्षक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस गोली कांड में उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखकर रखा है जिसमें उन्होंने प्रताड़ित किए जाने का जिक्र किया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट से मेरी जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जनपद के बन्नादेवी क्षेत्र में स्थित सुरक्षा विहार के रहने वाले टीपी सिंह बुलंदशहर के प्रधान डाकघर में अधीक्षक के पद पर तैनात थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को सीबीआई की टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप पर बुलन्दशहर के प्रधान डाकघर में छानबीन की थी। आज इस डाकघर के अधीक्षक टीपी सिंह ने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त उन्होंने आत्महत्या की वह अकेले थे। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
डाकघर के वट्सअप ग्रुप पर डाला सुसाइड नोट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पी सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा और उसे डाकघर कर्मचारी के लिए बने व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया। उस सुसाइड नोट में एसएसपी अलीगढ़ को संबोधित किया गया है और उसमें कई लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।