(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर के मुख्य मार्ग पर सड़क पर बना गड्ढा राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। अधिवक्ताओं ने एसडीएम को प्रत्यावेदन देकर उसे ठीक कराने की मांग की है।
अधिवक्ता महेश कुमार श्रीवास्तव, सुरेश कुमार ने उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को प्रत्यावेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि मुख्य मार्ग पर आर्यावर्त बैंक की मुख्य शाखा के पास बड़ा गड्ढा बन गया है। सड़क पर बना गड्ढा राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ। आये दिन राहगीर गड्ढे के दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। दुर्घटना के चलते चुटहिल हो रहे हैं। अधिवक्ताओं ने ए डी एम से सड़क के गड्ढे को ठीक कराने की मांग की है। अधिवक्ताओं की मांग पर एस डी एम ने नगर पालिका को गड्ढे ठीक कराने के निर्देश दिए हैं जिससे आवागमन सुचारू बना रहे।
