जालौन में शुरू हुआ प्रीमियर लीग,,,इतनी टीमें ले रही भाग,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के छत्रसाल मैदान पर जालौन प्रीमियर लीग (जेपीएल) के क्वालिफायर मैचों का शुक्रवार से शुभारंभ हुआ। क्वालियर मैच में जीत दर्ज करने वाली टीमें फरवरी माह में आयोजित होने वाले मुख्य टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
जालौन प्रीमियर लीग के क्वालिफायर मैचों का शुभारंभ शुक्रवार से हुआ है। क्वालिफायर मैच में अंतर्जनपदीय की छह टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें पूल ए में प्रधान इलेवन, समथर, वेस्टइंडीज क्लब उरई की टीमें हैं। जबकि पूल बी में जमुना देवी उरई, प्रभाकर एकेडमी उरई और जालौन स्ट्राइकर्स शामिल हैं। शुक्रवार को क्वालिफयर मैच का शुभारंभ पूल ए की टीम व पिछले वर्ष की रनर अप रही प्रधान इलेवन और वेस्टइंडीज क्लब उरई के बीच हुआ। नगर के सर्जन डॉ. हरेंद्र सिंह ने टॉस कर मैच का शुभारंभ कराया। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज क्लब उरई ने बल्लेबाजी चुनी। 20 ओवर के मैच में 27 गेंदों पर 38 रन बनाकर मोहम्मद सैफ ने आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके अलावा सत्यम ने 14 गेंदों में 21 रन, धीरेंद्र शिवहरे ने 16 रन, उदय सिंह ने 16 रन बनाकर टीम का स्कोर 179 रन पहुंचाया। प्रधान इलेवन की ओर से आदिल खान और प्रियांशु कुमार ने दो, दो विकेट चटकाए। दूसरी पारी में खेलने उतरी प्रधान 18.2 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच में आरव ने 27 रन और तनन ने 24 रन की पारी खेली। पहला मैच वेस्टइंडीज क्लब उरई ने 66 रनों से जीत लिया। डॉक्टर सलमान ने 3 विकेट चटकाए। जालौन क्रिकेट एकेडमी के संचालक व गौरीश द्विवेदी ने बताया कि 21 दिसंबर दिन शनिवार को पहला मैच सुबह नौ बजे से प्रधान इलेवन व समथर एवं दूसरा मैच जमुना देवी उरई और प्रभाकर एकेडमी उरई के बीच दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजन में दीपू त्रिपाठी, अभय प्रताप सिंह राजावत, सोनू चौहान, जाकिर सिद्दीकी, राज मंसूरी, दीपू राजावत, अलोक भदौरिया, अशोक साहू, सिद्धेश्वर त्रिपाठी, हकीम राईन, यूसुफ अनजान, सैयद साजिद अली, अखिलेंद्र यादव, मुकुल सिंह, हसनैन, ऋषभ प्रताप सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, राज पाठक आदि ने सहयोग किया।

Leave a Comment