एस एम अरशद/दिव्य नौटियाल
Sports news today । 50 ओवर के विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम कप जीतने से चूक गई। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाडिय़ों का जलवा देखने को मिला। बल्लेबाजी में विराट कोहली तो गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने पूरे विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सबको अपना मुरिद बना डाला। हालांकि ये सब बातें अब अतीत के पन्नों में समा गई है।
अब टी-20 विश्व की तैयारी पर टीम इंडिया का पूरा फोकस है। इसलिए बीसीसीआई टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर भारतीय टीम का चयन कर रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ कल से यानी 11 जनवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है। टीम में अनुभवी खिलाडिय़ों के साथ-साथ युवाओं को भी भरपूर मौका दिया गया है।
इस सीरीज के सहारे टीम इंडिया टी-20 विश्व कप की तैयारियों को और मजबूत करेगी। टीम में 14 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है। दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समय से टी-20 क्रिकेट से दूर थे लेकिन अब बीसीसीआई चाहता है दोनों ही खिलाड़ी टी-20 विश्व कप का हिस्सा बने ताकि विश्व कप में मजबूती के साथ उतरा जाये। अफगानिस्तान सीरीज से भारतीय सेलेक्टर्स टी-20 विश्व कप के लिए खिलाडिय़ों को परख सकते हैं और अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मार्क कर सकते हैं। इसके साथ ही सही टीम कॉम्बिनेशन पर अच्छा काम किया जा सकता है। इस सीरीज में सबकी नजरे रोहित शर्मा पर होगी क्योंकि उनको कप्तान बनाया गया और उम्मीद की जा रही है कि टी-20 विश्व कप में वहीं कप्तान होंगे। अगर रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में रन नहीं बनाते है और आईपीएल में भी फ्लॉप रहते हैं तब बीसीसीआई कोई कड़ा फैसला ले सकता है लेकिन फिलहाल वो चाहता है कि रोहित शर्मा ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत की कमान संभाले।
विराट के साथ भी यही है लेकिन फिलहाल ऐसा लगता है कि विराट के बगैर टीम इंडिया अधूरी है। बल्लेबाजी में यशस्वी, तिलक और रिंकू सिंह जैसे तूफानी बल्लेबाज इस सीरीज में रन बनाकर विश्व कप की टीम में अपना दावा मजबूत करेगे जबकि हार्दिक, सूर्यकुमार और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे क्रिकेटर भले ही अभी चोट से बाहर हो लेकिन क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट ये खिलाड़ी हमेशा कामयाब रहे है। इस वजह से उनकी वापसी भी तय है लेकिन बड़ा सवाल है कि केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे बड़े क्रिकेटरों क्या होगा? तीनों को टी-20 क्रिकेट से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में लग रहा है कि भारतीय चयनकर्ता तीनों को इस फॉर्मेट में खिलाना नहीं चाहते हैं। कुल मिलाकर अफगानिस्तान सीरीज को टी-20 विश्व कप की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है।