प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 36 वे राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ,,, खिलाड़ियों को सफलता के लिए दिया अचूक सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर से गुजरात पहुंचे खिलाड़ियों को संबोधित किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को 36वें राष्ट्रीय खेल शुभारंभ कार्यक्रम से पीएम मोदी ने देश के खिलाड़ियों को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से जीत के कई मंत्र दिये.


पीएम श्री मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें खेल के क्षेत्र में सफलता हांसिल करने के ‘3C’ का अचूक सूत्र दिया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अगर आपको Competition जीतना है, तो आपको Commitment और Continuity को जीना सीखना होगा. पीएम ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लड़ना और जूझना पड़ता है. अगर आपने हौसला नहीं हारा तो आपको सफलता हांसिल करने और जीत का स्वाद चखने से कोई रोक नहीं सकता.
पीएम मोदी ने इस दौरान सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि पहले भारत के खिलाड़ी 20-25 खेलों को खेलने ही जाते थे. लेकिन अब भारत के खिलाड़ी करीब 40 अलग-अलग खेलों में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी अब भारत की तस्वीर बदली है. 8 साल पहले तक जहां भारत के खिलाड़ी, सौ से भी कम इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा लेते थे वहीं अब वो 300 से भी ज्यादा इंटरनेशनल इवेंट्स में शामिल होकर देश को गर्व करने का मौका देते हैं.

Leave a Comment