
काबिले तारीफ: महिला से अश्लील हरकत करने वाले निजी सचिव को योगी के मंत्री ने कराया अरेस्ट,,देखिए पूरी खबर,यह है पूरा मामला,,
Like & subscribe & share
UP News Today । उत्तर प्रदेश एक कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव को महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत करना मंहगा पड़ गया। पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी रोते हुए मंत्री को बताई। पीड़िता की बात सुन मंत्री ने तत्काल पुलिस बुलाई और आरोपी निजी सचिव को पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें आपको उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण लगभग 27 साल तक आईपीएस की नौकरी से स्तीफा देने के बाद राजनीति में आये और विधानसभा का चुनाव भी लड़ा जहां से वह चुनाव लड़े अपनी ईमानदार छवि के चलते क्षेत्र की जनता ने उन्हें भारी मतों से विजयश्री दिलाकर विधानसभा भेजा।और वर्तमान में वह यूपी के समाजकल्याण मंत्री है।
समाजकल्याण विभाग में तैनात महिला ने लगाए निजी सचिव पर आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समाजकल्याण विभाग मुख्यालय में तैनात एक महिला कर्मचारी ने मंत्री असीम अरुण के सामने पेश होकर रोते बिलखते बताया कि उनके निजी सचिव जय किशन सिंह ने उसके साथ अश्लील हरकत की है। महिला कर्मचारी की बात को सुनते हुए मंत्री ने कहा कि उसे न्याय मिलेगा और इस तरह के अपराध को क्षमा नहीं किया जा सकता चाहे वह कोई हो उसे सजा मिलेगी।

बताया जा रहा है कि इसके बाद जब इस मामले की जानकारी निजी सचिव से की तो वह बहाने करने लगा इस पर उन्होंने पुलिस को फोन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करवा दिया।
मीडिया से कही यह बात

महिलाओं के यौन उत्पीड़न के प्रति बहुत सख़्त है योगी सरकार
आज मेरे कार्यालय में महिला कर्मी की शिकायत को गंभीरता से लेकर मैंने स्वयं तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचित किया और अब पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है
मैंने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश भर में समाज कल्याण विभाग के जितने भी कार्यस्थल हैं या जिन परिसरों (विद्यालय, वृद्धाश्रम आदि) में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं वहां ‘कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013’ के तहत संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की जाएंगी
हमें हर कार्यस्थल पर सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित करना है
महिला यौन उत्पीड़न करने वालों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति रहेगी

