राम कथा को जन जन तक पहुंचाने का श्रेय तुलसीदास को _ इकरार

Program held in Dibiyapur on Tulsi Jayanti

वीजीएम में तुलसी जयंती का हुआ आयोजन

(ब्यूरो न्यूज़ )

Auraiya news today उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में बुधवार को तुलसी जयंती के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर इकरार अहमद ने तुलसी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व संबंधी विविध पक्षों पर विचार करते हुए उनकी रचनाओं विशेषकर रामचरितमानस को जीवन में अपनाने का आह्वान किया । तुलसीदास न केवल हिंदी साहित्य के एक बड़े रचनाकार हैं, अपितु वे विश्व पटल पर अपनी अमित छाप छोड़ने वाले साहित्यकार हैं। राम कथा को जन जन तक पहुंचाने का श्रेय तुलसीदास को है ।

राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ इफ्तिखार हसन ने तुलसी को लोकनायक कवि बताते हुए कहा कि वह सच्चे अर्थों में संत थे जिन्होंने सभी सीमाओं से परे होकर मानवता के लिए साहित्य की रचना की। डॉ यश कुमार ने तुलसी साहित्य के सांस्कृतिक पक्ष पर चर्चा करते हुए अपनी बात को आगे बढ़ाया।

महाविद्यालय की डॉ निकिता अग्रवाल ने “स्वांतः सुखाय तुलसी रघुनाथ गाथा” का उल्लेख अपने वक्तव्य में किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की डॉ रीना आर्य,डॉ श्रीनंदन पांडेय, डॉ संदीप ओमर, डॉ श्याम नारायण, डॉ विनोद, डॉ शीलू त्रिवेदी, डॉ शोभा रानी इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर योगेश कुमार मिश्र ने किया।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment