योगी सरकार के 8 साल ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति पर क्षेत्र पंचायत कार्यालय के सभागार में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरकार की उपलब्धियां गिनायी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सरकार के आठ सालों की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि सरकार की सेवा,सुरक्षा और सुशासन नीति पर काम कर रही है । सरकार ने महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा का भरोसा दिलाया है आज महिलाएं अकेले भी दिन हो या रात कहीं भी आ जा सकती है सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं। इतना ही नहीं गांव ,गरीब, वृद्ध व नौजवानों के लिए थी सरकार में कार्य किया है। मातृशक्ति के स्वावलंबन के लिए जो कार्य किए गए। डबल इंजन की सरकार से चहुंमुखी विकास हो रहा है। महिलाएं लखपति बन रही है। ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन ने महाकुंभ के सफल आयोजन से लेकर सरकार की तमाम छोटी बड़ी उपलब्धियों को गिनाया। महिलाओं के लिए चल रहे स्वंय सहायता समूह के माध्यम से आत्म निर्भर बनाने व लखपति बनाने की सरकार की योजना की जमकर तारीफ की।

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी गजेन्द्र सिंह ने विकास विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। स्वयं सहायता समूह द्वारा स्टॉल भी लगाए गए।कार्यक्रम में नेम सिंह पुत्र बलराम सिंह शेखपुर बुजुर्ग समेत दो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित की गयी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार मौर्य, जेई वर्षा सिहं, हेमंत मिश्रा, राजवीर सिंह राजावत, अशोक पटेल, प्रियंका धीरान, मेघा भरद्वाज, रिषी श्रीवास्तव, किरन रावत, श्यामू, जितेंद्र, कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment