
Auraiya news today । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विभिन्न विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत विभिन्न ग्रामों में मुख्य अतिथि सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,सहार ब्लाक प्रमुख आकाश सिंह, बिधूना ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर,नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं की जानकारी दी तथा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं से अच्छादित किए जाने हेतु पात्रता के अनुरूप पंजीकरण की कार्यवाही की जा रही है जिससे उन्हें योजनाओं का समय से लाभ मिल सके। इस अवसर पर पूर्व से पंजीकृत योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु अधिकार पत्र एवं आवास की चाबी आदि भी उपलब्ध कराई गई।

साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में आमजन को एल ई डी वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दिए जाने के साथ ही पात्रों का पंजीकरण भी किया जा रहा हैं। जनपद की ग्राम पंचायत सलेमपुर , वैलीपुर, निगड़ा, जमुहा,परवाहा, पटना बेला,बेला,बेल्हुपुर,रामनगर मल्हौसी सहित अन्य ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
