बहराइच में प्रांतीय परिषद की बैठक हुई संपन्न,,

आतिथ्य शाखा बहराइच द्वारा भव्यता से हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

Bahraich news today । बहराइच जनपद में भारत विकास परिषद बहराइच शाखा ने आतिथ्य शाखा की भूमिका में नैमिष प्रांत की प्रांतीय परिषद बैठक का भव्यता के साथ सफलता पूर्वक आयोजन स्थानीय सांवरिया रिज़ॉर्ट में संपन्न कराया।कार्यक्रम का शुभारंभ वन्दे मातरम् एवं भारत माता व विवेकानंद जी के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित प्रांतीय एवम बहराइच के पदाधिकारियों द्वारा करके किया गया।आए हुए सभी पदाधिकारीयों, सभी सदस्यों एवं अतिथियों का पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चार से टीककर उन्हें पटुका एवं उत्तरीय पहना कर सम्मानित किया गया।बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने परिषद की विभिन्न शाखाओं द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की रिपोर्ट क्रमानुसार सुनी एवम* प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ समाज सेवा एवं मानव सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने बहराइच शाखा के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की एवम्
बहराइच शाखा द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारत विकास परिषद गौरव सम्मान संरक्षक राकेश रस्तोगी, प्रांतीय संगठन मंत्री बैजनाथ रस्तगी,कर्मठ सदस्य रीतेश रस्तोगी , ऊर्जावान महिला सहभागिता, प्रियंका रावत निमिष प्रांतीय के शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिया गया सम्मान।परिषद् की महिलासहभागिता प्रियंका रावत द्वारा अप्रैल से सितंबर तक किए गए सेवा कार्यों का सचित्र एलबम राष्ट्रीय पदाधिकारियों को बहराइच के सभी उपस्थित सदस्यों के साथ दिया गया।भारत विकास सेवा संस्थान आसाम रोड पर वहां के कार्यों का निरीक्षण करते हुए प्रतिभाशाली बालिकाओं द्वारा तैयार किए गए अस्पताल हेतु एप्रेन बेडशीट एवं कट-पीस का अवलोकन किया एवं बच्चियों के उत्कृष्ट कार्य की सभी पदाधिकारीयों ने सराहना कर उत्साहवर्धन वर्धन किया इस अवसर पर जेपी सक्सेना एवं अजय ड्रोलिया जी ने उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम के पश्चात स्थानीय परिषद परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के उपरांत सखा बहराइच के अध्यक्ष राजेश गोयल द्वारा आए हुए सभी अतिथियों व परिषद के सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट किया गया।।

Leave a Comment