Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह द्वारा अयोध्या में आयोजित होने वाली जनचेतना महारैली स्थगित,,फेसबुक के माध्यम से दी जानकारी

Public awareness rally to be held in Ayodhya by BJP MP Braj Bhushan Sharan Singh postponed, information given through Facebook

UP news today । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आयोजित होने वाली भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की जनचेतना रैली स्थगित हो गई है। इस बात की जानकारी स्वयं भाजपा सांसद ने फेसबुक के माध्यम से दी।

उल्लेखनीय है कि भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी थे । उन पर महिला खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर रहते हुए महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न किया है । इसी मामले को लेकर उनके खिलाफ दिल्ली में मामला भी दर्ज हुआ है । मामला दर्ज होने के बाद महिला खिलाड़ी उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला खिलाड़ियों के पक्ष में तमाम खाप पंचायतों के अलावा विपक्षी दल भी खड़े हो गए हैं। इसी बीच कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने अयोध्या में जनचेतना रैली आगामी 5 जून को करने का ऐलान किया था। और इसके लिए वह स्वयं जा जाकर निमंत्रण भी दे रहे थे।

फेसबुक पर दी रैली स्थगित होने की जानकारी

फेसबुक पर लिखी यह बात

आगामी 5 जून को अयोध्या में होने वाली जनचेतना महारैली के स्थगित होने की सूचना स्वयं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फेसबुक के माध्यम से दी। उन्होंने अपने शुभचिंतकों को संबोधित करते हुए लिखा कि आपके समर्थन के साथ पिछले 28 वर्षों से लोकसभा के सदस्य के रूप में सेवा की है। मैंने सत्ता और विपक्ष में रहते हुए सभी जातियों समुदायों और धर्मों के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया। इन्हीं कारणों से मेरे राजनीतिक विरोधियों और उनकी पार्टियों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं। वर्तमान स्थिति में कुछ राजनीतिक दल विभिन्न स्थानों पर रैलियां कर प्रांतवाद क्षेत्रवाद और जातीय संघर्ष को बढ़ावा देकर सामाजिक समरसता को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। उद्देश्य है कि 5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया ताकि पूरे समाज में फैल रही बुराई पर विचार किया जा सके लेकिन अब जबकि पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए जनचेतना महारैली 5 जून अयोध्या चलो कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Leave a Comment