जालौन भाजपा मुख्यालय में लगा जनता दर्शन,,जिलाध्यक्ष और एमएलसी ने सुनी लोगो की समस्याएं,,

भाजपा कायार्लय के जनता दशर्न में 27 शिकायतें आयीं

रिपोर्ट आशुतोष शर्मा

Orai / Jalaun news today । जालौन जनपद के मुख्यालय उरई में मंगलवार को भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित के नेतृत्व में जनसुनवाई कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन उपस्थित रही जिसमें जनता जनार्दन की 27 शिकायतें आई जिसमें मौके पर 4 शिकायतें निस्तारित की गए 23 शिकायती पत्र संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन के माध्यम से अवगत कराकर समस्याओं को निस्तारित करने को कहा गया। इस दौरान रवींद्र सिंह, राम अनुग्रह गुर्जर सत्यनारायण वर्मा, सूर्यनायक सुरजीत सिंह साहित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment