बीडीओ के समर्थन में आए जनप्रतिनिधि,,

विकास कार्यों में पारदर्शिता बरतने वाले अधिकारी की निष्पक्ष जांच की मांग

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Bahraich news today। बहराइच जनपद में पयागपुर के खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडे के समर्थन में ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी एकजुट हो गए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि बीडीओ पांडे ने विकास कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी को प्राथमिकता दी। उनके नेतृत्व में पंचायतों में योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, सड़क, नाली और मनरेगा कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की गई।
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कुछ लोग कूटरचित फर्म के माध्यम से भुगतान कराने का दबाव बना रहे हैं। ग्राम प्रधानों के अनुसार, पांडे ने बिना भेदभाव सभी पंचायतों में योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। उनकी कार्यशैली से क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी आई है।
जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि बीडीओ पर दबाव या मनगढ़ंत आरोप लगाए जाने पर वे सामूहिक विरोध करेंगे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद, गीता देवी प्रधान, रवींद्र प्रताप सिंह, कामेश प्रताप सिंह, विदुर तिवारी और आनंद शुक्ला समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment