जालौन में चलाया गया पल्स पोलियो अभियान,,इतने बच्चों को पिलाई गई दवा,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में रविवार को आयोजित पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान के तहत आज नगर में 31 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 86 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी। पोलियो बूथ पर आज 11 हजार बच्चों में से 6500 बच्चों को दवा पिलायी गयी।
रविवार आज पोलियों प्रतिरक्षण अभियान चलाया गया। एसीएमओ अरविंद भूषण ने दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत नगर के 0 से 5 वर्ष तक के 11 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के 31 बूथ बनाये गये थे तथा यात्रा कर रहे बच्चों को दवा पिलाने के लिए 4 ट्रांजेट बूथ बनाये गये थे जिन्होंने देवनगर चौराहा कोंच चौराहा, सहाव मोड़ बच्चों को दवा पिलायी गयी। पोलियो रविवार के दिन नगर में 60 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलायी जा सकी। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के 0 से 5 वर्ष तक के 14930 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था जिसके लिए 88 बूथ बनाये गये थे। ग्रामीण क्षेत्र में दवा पीने बाले बच्चों का प्रतिशत 45 रहा। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. केडी गुप्ता व डॉ. सहन बिहारी गुप्ता के दिशा निर्देशन में बच्चों को दवा पिलायी गई। कल से पांच दिनों तक नगर में 21 टीमें व दो सेंटर व गांव में 44 टीमें एवं 4 सेंटर बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलायेगीं। कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रह जाय इसके लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्रों को जोनों में बांटा गया है।

Leave a Comment