
(SM अरशद)
Lucknow news today । पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय लखनऊ द्वारा दो दिवसीय होम लोन एक्स्पो का शुभारंभ अनिल कुमार, आईएएस, प्रमुख सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उ.प्र. पंचायती राज विभाग और मृत्युंजय, अंचल प्रबन्धक, लखनऊ और राज कुमार सिंह, मण्डल प्रमुख, लखनऊ की उपस्थिति में हुआ। इस एक्स्पो में लखनऊ के 30 से अधिक प्रसिद्ध बिल्डरों द्वारा स्टॉल लगाए गए है, जिनमें 60 से अधिक बैंक स्वीकृत प्रोजेक्ट उपलब्ध है। इस भव्य प्रॉपर्टी एवं कार एक्स्पो में प्रॉपर्टी और कार के लगभग सभी डीलर उपस्थित थे और इस एक्स्पो में वाहन और गृह ऋण लेने वाले ग्राहकों को डीलर की तरफ से आकर्षक छूट भी दी गई। राज कुमार सिंह मंडल प्रमुख, लखनऊ ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य एक ही स्थान पर गृह ऋण और सूर्य घर योजना के तहत घरेलू उपयोग हेतु सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध कराना है। इस एक्स्पो में गृह ऋण के साथ कार ऋण और बैंक द्वारा दी जा रही सभी प्रकार के ऋण संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी।
For news or Advertisement : 9415795867
मण्डल प्रमुख लखनऊ राज कुमार सिंह ने बताया कि लीड जनरेशन और विजिबिलिटी दोनों ही मामलों में यह एक शानदार परिणाम वाला साबित हुआ। इस एक्स्पो के पहले दिन लखनऊ की विभिन्न शाखाओं से लगभग 1200 ग्राहकों ने दौरा किया और लगभग 50 होम लोन लीड सोर्स किए गए। लखनऊ विकास नगर पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक मुकेश वार्ष्णेय ने बताया कि 08 फरवरी तक चलने वाले इस एक्स्पो में उन्होंने सभी से आग्रह किया कि बैंकिंग संबंधी आवश्यकताओं हेतु इस मौके का फायदा उठाएं।






