श्रीशनिधाम में आयोजित होने वाले महायज्ञ में दिलाई गई पूर्णाहुति,,

Purnahuti was performed in the Mahayagya to be organized in Shri Shanidham.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन के गूढ़ा न्यामतपुर में स्थित श्रीशनि धाम नवकुंडीय रूद्र महायज्ञ में पूर्णाहुति भी दिलाई गईं।
गूढ़ा न्यामतपुर के पास स्थित श्रीशनि धाम पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों के अंतिम दिवस महंत बजेश महाराज ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों में जो भागीदार बनता है उसका आज और कल दोनों ही संवरते हैं। धर्म और संस्कृति के रक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए। हमेशा सत्संग में बैठें और सच का साथ दें। घरों में बच्चों को धर्म और संस्कृति के बारे में जानकारी दें। गोपालन की महिमा बताते हुए कहा कि गोपालन से दुख और दरिद्रता दूर होती है। इसलिए अपने घरों में कम से कम एक गाय का पालन अनिवार्य रूप से करें और साथ ही प्रत्येक घर से गोग्रास भी निकाला जाए। कहा कि मित्र अगर विपत्ति में है तो उसका हमेशा साथ दें। कभी भी दुख की घड़ी में मित्र और भाइयों का साथ न छोड़ें। उधर, नवकुंडीय रूद्र महायज्ञ में यज्ञाचार्य मिथलेश महाराज ने पूर्णाहुति दिलाई और संसार में सुख व शांति की कामना की गई।


इस मौके पर मंदिर के महंत बृजेश महाराज, भूपेश बाथम, अनुराग, विनोद, कपिल, राकेश, अनिल, संतोष, वंदना, निहारिका, सरोज, मनीषा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment