Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए डॉ एन बी सिंह बने लखनऊ के नए CMO,, आदेश दिए,,

Lucknow News Today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नए सीएमओ को आज तैनाती के निर्देश जारी हो गए हैं। बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नरेंद्र बहादुर सिंह को लखनऊ का नया CMO बनाया गया। इसके निर्देश शनिवार को प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा जारी कर दिया गया है। बता दें आपको बीती 31 अक्टूबर को लखनऊ के cmo रहे मनोज अग्रवाल सेवानिवृत्त होने के बाद आज नए सीएमओ को जॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ के cmo रहे डॉ मनोज अग्रवाल रिटायर हो गए हैं। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए डॉ एन बी सिंह को लखनऊ के नया cmo बनाया गया है। डॉ एन बी सिंह की पहचान अच्छे फिजिशियन के रूप में है।

प्रमुख सचिव द्वारा जारी निर्देश

Leave a Comment