Jhansi news today । उत्तर प्रदेश के झाँसी जनपद में घास खा रही एक बकरी पर अजगर ने हमला कर दिया। बकरी की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने अजगर को पीट पीटकर मार डाला लेकिन तब तक बकरी की भी मौत हो गई।
यह है मामला
झाँसी जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनावली कला गांव में एक बकरी चर रही थी। बताया जा रहा है कि उसी दौरान वहां पहुंचे एक लगभग 20 फीट लंबे अजगर ने बकरी पर हमला कर दिया जिससे बकरी बुरी तरह चीखने लगी। बकरी की चीख सुनकर वहाँ पहुंचे ग्रामीणों ने बकरी को बचाने के लिए अजगर पर डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया इससे कुछ देर में ही अजगर की मौत हो गयी जबकि बकरी के भी प्राण पखेरू उड़ गए।



