Loksabha elections 2024। देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के चलते इंडिया गठबंधन की तरफ से शुक्रवार को कन्नौज में सपा मुखिया अखिलेश यादव( Akhilesh Yadav) कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) व आप सांसद संजय सिंह ( Sanjay Singh) ने संयुक्त रूप से जनसभा को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर करारा प्रहार किया है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी के द्वारा दिए गए उस बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 10 साल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी अंबानी का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री ने हजारों भाषण दिए मगर उन्होंने अडानी अंबानी का नाम तक नहीं लिया मगर अब जब कोई डर जाता है तब उन्हीं लोगों का नाम लेता है जो सोचता है कि बचा पाए इसीलिए नरेंद्र मोदी जी ने अपने दोस्तों का नाम ले रहे हैं और यह कह रहे हैं कि भैया हमें आकर बचाओ की इस गठबंधन ने हमें घेर लिया है में हार रहा हूं। राहुल गांधी ने कहा कि अडानी अंबानी जी मुझे बचाओ इसलिए मोदी जी ने नाम लिया। उन्होंने कहा कि उनको यह भी मालूम है कि अडानी जी कौन से टेंपो में और कैसे-कैसे पैसे भेजते हैं प्रधानमंत्री जी का यह पर्सनल एक्सपीरियंस है टेंपो वाला। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह अब आप लोगों के ध्यान को इधर-उधर ले जाने का काम कर रहे हैं। पूरी खबर आपकी अपनी चैनल :
up news sirf sach पर देखिये
पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी ने किया पलटवार,, कही ये बात,,,देखिये पूरी खबर
Like & subscribe & comment & share