UP news today । कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा तंज कसा है। पुलिस भर्ती में हुई कथित धांधली पर तंज करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लखनऊ से लेकर प्रयाग प्रयागराज तक पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर युवा सड़कों पर हैं और मोदी जी नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं ।
बता दें आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कार्यक्रम में यूपी के वाराणसी पहुंचे हुए हैं। जहां पर आज उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोंकार्पण करने के बाद राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया था। पीएम मोदी ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि उन्होंने काशी के युवाओं को नशेड़ी बना दिया है जो गलत है युवा उनको सबक जरुर सिखाएंगे ।
राहुल गांधी ने X पर लिखा
इसी कड़ी में राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए कहा कि लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर युवा सड़कों पर हैं और वहां से मात्र 100 किलोमीटर की दूरी वाराणसी में प्रधानमंत्री युवाओं के नाम पर युवाओं को ही बरगला रहे हैं। राहुल गांधी ने ठेठ बनारसी अंदाज में कहा कि मोदी जी नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं।