बारिस बनी परेशानी का सबब,मलंगा नाले के ऊपर बह रहा पानी,,एसडीएम ने किया निरीक्षण,, दिए ये निर्देश

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। तहसील क्षेत्र के ग्राम हथना खुर्द के पास बहते मलंगा नाले पर बने रपटा के ऊपर से पानी बह रहा है। मलंगा नाले पर बने रपटे पर बहते पानी को देखने के लिए उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना न घट सके।
तहसील क्षेत्र के ग्राम हथना खुर्द के पास मलंगा नाला निकला है। बारिश के चलते मलंगा नाले का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते जल स्तर के कारण मलंगा का पानी रपटा के ऊपर से बहने लगा है। रपटा से लगभग एक फीट ऊपर पानी बहने के कारण लगभग 600 की आबादी का गांव प्रभावित है। लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है।

मलंगा के ऊपर से बह रहे पानी और जान जोखिम में डालकर निकल रहे लोगों की जानकारी जब एसडीएम अतुल कुमार को हुई तो वह सिरसा कलार थाना की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने हथना खुर्द के पास निकले मलंगा नाले का निरीक्षण किया। जनपद में पूर्व में एक किसान की मौत नाले में फिसलकर गिरने से हो चुकी है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को दृष्टि में रखकर एसडीएम ने सिरसाकलार थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि जब तक मलंगा का पानी रपटा से नीचे न चला जाए तब तक पुल से होकर यातायात बंद करा दिया जाए। साथ ही सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यहां पुलिस मौजूद रहे। बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लोगों को बाबई जालौन मार्ग से होकर आने जाने के लिए जागरूक करें। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि हालांकि मलंगा का जल स्तर घट रहा है, चिंता की कोई बात नहीं है। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

Subscribe on YouTube आपकी अपनी चेनल

UP news sirf sach

महिला ने पति व उसके परिजनों को फसाने के लिए रची ये साजिश,, पुलिस ने जब जांच की तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा,सुन दंग रह गए सभी,, देखिए पूरी खबर

Like & subscribe & share

Leave a Comment