गरीब के लिएआफत बनी बारिश,30 सेकंड में भरभराकर ढह गया आशियाना

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

मैगजीन में विज्ञापन के लिए संपर्क : 9415795867

Hamirpur news today । यूपी में लगातार हो रही बारिश गरीबों के लिए अब आफत बनने लगी है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हमीरपुर जनपद के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला जहाँ पर बारिस की बजह से एक गरीब का कच्चा मकान 30 सेकंड में भरभराकर गिर गया।

गुस्यारी गांव में हुए इस मकान गिरने का मामला कैमरे में कैद हो गया जो वायरल हो रहा है।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार यूपी में इन दिनों काफी बारिश हो रही है। बारिश की बजह से हर आम ओ खास अब परेशान हो रहा है। मगर सबसे ज्यादा परेशानी का सामना गरीबों को करना पड़ रहा है।

इसका प्रमाण हमीरपुर जनपद के मौदहा क्षेत्र के गुस्यारी गांव में रहने वाले एक गरीब व्यक्ति का मकान 30 सेकंड में भरभराकर ढह गई। मकान गिरने की घटना को किसी ने वीडियो कैमरे में कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है।

Leave a Comment