राज्यसभा में बहुमत हुआ तो बनेगा अलग बुंदेलखंड राज्यःराजा बुंदेला
(रिपोर्ट – आशुतोष शर्मा )
जालौन (उरई)। अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग जारी रहेगी। इसके लिए समय समय पर मुख्यमंत्री से वार्ता भी की जा रही है। अभी राज्यसभा में बहुमत नहीं है, बहुमत हो जाने पर अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग और तेज की जाएगी। यह बात बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजा बुंदेला ने कही।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड का विकास और तेजी से करना है तो अलग बुंदेलखंड राज्य ही समाधान है। हालांकि बुंदेलखंड में रोजगार आ रहा है और बुंदेलखंड से होने वाले पलायन को रोकने का प्रयास है। लेकिन अलग बुंदेलखंड राज्य बनने पर हम छत्तीसगढ़, उत्तराखंड राज्य के जैसे विकास कर सकते हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वह लगातार सम्पर्क में रहते हैं। श्री बुंदेला ने कहा कि इतना ही नहीं केंद्र में भी इस पर विचार चल रहा है। केंद्र को प्रस्ताव दिया गया है। अभी राज्यसभा में बहुमत न होने के चलते अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग प्रखर नहीं है लिखित कारर्वाई जारी है। लेकिन राज्यसभा में बहुमत मिलने पर इस मांग को तेज किया जाएगा। उम्मीद है कि बुंदेलखंडवासियों को अलग बुंदेलखंड राज्य की सौगात मिलेगी।
Download our app on playstore for the latest news : uttampukarnews