जालौन में हुआ राम राज्य राज्याभिषेक एव लेजर शो का आयोजन,, लेजर शो देखकर मंत्रमुग्ध हुये लोग,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन सेवा समिति के तत्वावधान में नवीन गल्ला मंडी परिसर में राम राज्याभिषेक एवं भव्य लेजर लाइट शो का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम राजेश पांडेय, एसपी डा. दुर्गेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, समिति के अध्यक्ष रामशरण विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या वापस लौटने पर प्रभु श्रीराम का तिलक कर व माल्यार्पण कर राज्याभिषेक किया।

इस दौरान डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से संदेश दिया की बुराई पर अच्छाई के इस पर्व का संदेश लें और जीवन में बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों को अपनाएं। कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम राम के जीवन के सभी परिचित हैं। उन्हें अपने जीवन में भी उतारें। नगर में सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर डीएम व एसपी ने जालौन सेवा समिति की सराहना की। साथ ही उन्होंने श्रीबाराहीं देवी मेला ग्रांउड पर पानी की निकासी की व्यवस्था कराने के लिए पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि से अपील की।इस दौरान जमकर आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया।

रंगबिरंगी आतिशबाजी से पूरा आकाश जगमगा उठा। कार्यक्रम में संक्षिप्त रामायण का प्रदर्शन किया साथ ही देशभक्ति की धुन पर लेजर लाइट एंड साउंड शो के आयोजन में लोग झूम उठे। इस मौके पर नव दुर्गा सेवा समिति व भारत विकास परिषद के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पाटकार मृदुल ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष रामशरण विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस मौके पर एसडीएम विनय मौर्य, सीओ शैलेंद्र बाजपेई, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, शैलू शिवहरे, संजू साहू, संजीव पटेल, गौरीश द्विवेदी, कुलदीप पोरवाल, विजय कुशवाहा, धीरज साहू, सुशील गुप्ता, कौशलेंद्र, रानू, विशाल राठौर, विनोद राठौर, अरविंद बीनू गुप्ता, वैभव अग्रवाल, विपुल दीक्षित, यश पटेल, ओंकार निरंजन, गुड्डन भदौरिया, बलवान यादव, प्रताप नारायण उर्फ लल्ला तिवारी, शशिकांत द्विवेदी, थोपन यादव, जयनारायण राठौर, प्रयाग गुरू आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment