औरैया के इस शहर में भव्य दशहरे मेले में होगा राम रावण युद्ध का मंचन,,,

Ram Ravana war will be staged in the grand Dussehra fair in this city of Auraiya.

4 साल बाद औद्योगिक नगर दिबियापुर में होगा रावण दहन कार्यक्रम

(ब्यूरो रिपोर्ट)

दिबियापुर ।औद्योगिक नगर दिबियापुर में 4 साल बाद भव्य दशहरा मेला,रावण दहन एवं राम रावण युद्ध का मंचन होगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कार्यक्रम को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
नगर में गत शाम नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा की अध्यक्षता में सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों व समाजसेवियों की एक बैठक में दशहरे पर होने वाले आयोजनों को लेकर चर्चा की गई। इसमें तय हुआ कि दशहरे पर 24 अक्टूबर को दोपहर में 2 बजे से शाम 6 बजे तक राम रावण युद्ध का मंचन तदोपरांत रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पुराने नुमाइश मैदान में दशहरा मेला लगेगा, इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जाएगी।

40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का निर्माण नगर में ही जालौन के प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में पहुंच गया है। मेले में बड़ी संख्या में दुकानदारों व खानपान के स्टॉल तथा बच्चों के लिए झूले आदि बुलाने पर चर्चा हुई।

बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा नेता अवधेश शुक्ला, हुकुम सिंह राजपूत, अंकुर तिवारी, टीटू यादव, पूर्व प्रधान दिवाकर पांडे, डॉ श्याम गुप्ता, विष्णु धाम के उमेश प्रकाश पोरवाल, राजेंद्र सिंह गौर, कैप्टन योगेश त्रिपाठी, आदर्श यादव, बृजेश कुमार मिश्रा, कृष्ण कुमार सोनू भैया, पुष्पेंद्र गुप्ता बिल्लू, रिंकू दुबे, व्यापारी नेता अजय पैराडाइज, संतोष सोनी, नवीन गणेश पोरवाल तथा सौरभ राजपूत, सभासद राहुल दीक्षित, धर्मपाल सिंह सेंगर, रवि कुमार, रिजोली शर्मा, नागेंद्र शुक्ला, अन्नू शुक्ला, ज्ञान प्रकाश, प्रहलाद कुमार, सचिन चोटी वाला,आशीष मिश्रा,रवि शर्मा,अभय दुबे, अमित चतुर्वेदी,हरवीर सिंह यादव, विकास तिवारी आदि रहे।

Leave a Comment