रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के खंनुवा में धार्मिक आयोजन की श्रृंखला में रात्रि जागरण के दौरान राम वन गमन की लीला का मंचन किया गया।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम खंनुवा में श्रीराम चरित मानस पर आधारित रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसमें राजा दशरथ द्वारा श्रीराम को अयोध्या का राजा बनाए जाने की घोषणा की जाती है। यह घोषणा कैकई की दासी मंथरा सुनती है तो वह कैकई से कहती है कि वह दशरथ से अपने वचनों को याद दिलाते हुए भरत के लिए राज सिंहासन व राम के लिए वनवास मांगे। कैकई ऐसा ही करती है। जिसके बाद राम को वन गमन के लिए भेजा जाता है। यह देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। इस दौरान मनरेगा के जिला कॉर्डीनेटर कुलदीप थापक ने भगवान श्रीराम, लखन व जानकी की आरती उतारी। उन्होंने अपील की कि रामलीला से सीख लें और अपनों से बड़ों का सम्मान करें एवं धर्म के रास्ते पर चलें। मंचन में दशरथ की भूमिका में आचार्यजी खरुसा, राम की भूमिका में मनोज तिवारी काजू महाराज, लक्ष्मण कन्हैया तिवारी कानपुर, केकई बाबा गढर व हास्य कलाकार दिनेश अमरा की कला को सभी दर्शकों ने जमकर सराहा।
