
Rapido bike incident : कर्नाटक के बेंगलुरु में एक रेपिडो बाइक चालक ने बहुत ही शर्मसार करने वाला काम करने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल यहां पर एक महिला ने रैपीडो बाइक चालक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला का यह आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला ने बताया कि वह मणिपुर में हुई घटना को लेकर चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गई हुई थी और वहां से वापस आने के लिए उसने रैपीडो बाइक बुक की। महिला का आरोप है कि बाइक चालक उसको लेकर आगे बढ़ा तो वह एक हाथ से बाइक का हैंडल पकड़े था तो दूसरी से हस्तमैथुन कर रहा था । बाइक चालक की हरकत देख शर्मसार हुई महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।




