जारी है जालौन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गृह सम्पर्क अभियान, भेंट किया भारत माता का चित्र

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में गृह संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। मगंलवार को नगर के मोहल्लों में घर घर जाकर सम्पर्क किया तथा परिवार के मुखिया को भारत माता का चित्र व भेंट किया।
मंगलवार को नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान द्वारा केशव बस्ती मोहल्ला फर्दनाबीस व काशीनाथ आदि मोहल्लों गृह संपर्क अभियान चलाया गया। सम्पर्क अभियान के तहत लोगों को संघ की100वर्षपूर्ण होने पर गतिविधियों की जानकारी व आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। जन सम्पर्क के तहत लोगों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जोड़ने व उनमें राष्ट्रीय भावना जागृत कराना है। इस अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर परिवार के मुखिया को भारत माता का चित्र भेंट किया तथा पंच परिवर्तन आधारभूत पुस्तक जिसका नाम ” संघ शताब्दी वर्ष” भेंट की ।

ग्रह संपर्क अभियान में केशव बस्ती ग्रह संपर्क अभियान सुशील तिवारी नगरसह कार्यवाह बस्ती कार्यक्रम प्रमुख हरिश्चंद्र वर्मा जी कपिल जी मनीष सोनी जी अरविंद बीनू गुप्ता जी आयर्न गुप्ता जी अभिषेक सोनी जी केशव नगाइच जी प्रचारक सम्मलित रहे।