
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
UP news today । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बरेली पहुंच कर विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया।

सीएम योगी ने कहा कि मेरी सम्वेदनाएँ शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें।
कल हुआ था भाजपा विधायक का निधन

बता दें आपको बीते कल बरेली जनपद के फरीदपुर विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के द्वारा होने वाली बैठक में सर्किट हाउस पहुंचे थे । बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनको अटैक पड़ा आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुख्यमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि

जनपद बरेली में आज फरीदपुर विधान सभा क्षेत्र से माननीय विधायक स्व. डॉ. श्याम बिहारी लाल जी के आवास पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।




