Lucknow news today । उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट का सजीव प्रसारण देखा तथा वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट का आपस में विचार विमर्श कर चर्चा की।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट प्रदेश के विकास को बढ़ाने वाला है तथा इसमें लगभग सभी वर्गों की चिंता की गई है किंतु व्यापारियों को सीधा-सीधा इसमें कहीं कोई उल्लेख नहीं आया है । उन्होंने कहा लेकिन अपरोक्ष रूप से लखनऊ में 15000 एकड़ में एरो सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव से लखनऊ का विकास होगा तथा लखनऊ के व्यापारियों को लाभ होगा तथा युवा उद्यमियो एवं सूक्ष्म लघु उद्योग सेक्टर के बढ़ावा देने से व्यापारियों को भी लाभ होगा तथा हथकरघा एवं टेक्सटाइल के नए हब बनने एवं पावरलूम को बढ़ावा देने से भी व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा आगरा एक्सप्रेस वे एवं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने से प्रदेश में यातायात सुगमता बढ़ेगी उसका भी लाभ व्यापारियों को मिलेगा तथा फ्लाई ओवर एवं राज्य राजमार्गों,रेलवे पुल आदि के बढ़ने से भी प्रदेश का विकास होगा । उन्होंने कहा बजट में अयोध्या के लिए भी धन की व्यवस्था की गई है अयोध्या के धार्मिक पर्यटन के रूप से विकसित होने से प्रदेश के कई जिलों के व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा।
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा प्रदेश के खुदरा व्यापारियों के व्यापार को बचाने एवं बढ़ाने के लिए भी सरकार को योजना बनानी चाहिए तथा व्यापारियों के स्वास्थ्य बीमा की भी सरकार को चिंता करनी चाहिए थी
बजट चर्चा में नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ,नगर उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, लेखराज मार्केट के प्रभारी राज, मुंशी पुलिया के अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान सहित कई व्यापारी शामिल थे।