(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । कुकरगांव के पुल पर पड़ी सड़क के उखड़ने से पुल में पड़े सरिया दिख रहे हैं। इसके अलावा उरई जालौन फोर लेन पर झाड़ियां उग आई हैं। पुल की मरम्मत कराने और झाड़ियों को हटवाने की मांग नगर के लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर की है।
उरई जालौन फोर लेन पर कुकरगांव पर पुल बना हुआ है। दोनों तरफ पुल न बनने से एक ही पुल से दोनों साइड के वाहनों का आवागमन होता है। इस पुल का निर्माण लगभग सात वर्ष पूर्व हुआ था। निर्माण के बाद पुल की सड़क उखड़नी शुरू हो गई है। हालत यह है कि सीसी से बने हुए पुल के बीच में सीसी सड़क उखड़ गई है और पुल में सरिया दिखने लगे हैं। पुल में सरिया दिखने से वाहन चालक परेशान हैं। उन्हें पुल के क्षतिग्रस्त होने का भय सताता रहता है। इसके अलावा उरई जालौन फोर लेन पर सड़क के दोनों ओर झाड़ियां सड़क तक फैल गई हैं। जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है। यदि समय समय पर इन झाडियों को कटवाया जाए तो वाहन चालकों को दिक्कत न होगी। इन समस्याओं को लेकर नगर के अशफाक राईन, महेंद्र, विनय, विपुल दीक्षित आदि ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि पुल की उखड़ी हुई सड़क की जांच कराई जाए और जिम्मेदार ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई की जाए एवं सड़क के दोनों ओर उगी झाड़ियों की सफाई कराई जाए।
Advertisement with us : 9415795867

