Priyanka Gandhi news : कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने रविवार को इलेक्टोरल बांड के लेकर भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है। सोशल मीडिया साइट X ट्विटर पर इलेक्टोरल बॉन्ड के संबंध में लिखते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई सरकार भ्रष्टाचार को कानून की व्यवस्था दें और देश की सारी एजेंसियां वह सारे तंत्र को एक वसूली रैकेट में बदल दे । उन्होंने प्रश्न वाचक चिन्ह लगाते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री जी देश की जनता को इस लूट का हिसाब देंगे ?
X पर कही यह बात
इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से 38 कॉरपोरेट समूहों ने भाजपा को 2,004 करोड़ चंदा दिया, बदले में इन्हें भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों से 3.8 लाख करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट्स/प्रोजेक्ट मिले।
41 कॉरपोरेट समूहों पर ED, CBI और IT ने छापा मारा। इससे बचने के लिए इन समूहों ने भाजपा को 2,592 करोड़ रुपये चंदा दिया।
16 शेल कंपनियों ने भाजपा को 419 करोड़ का चंदा दिया। इनमें ऐसी कंपनियां भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी कुल पूंजी का कई गुना दान किया।
देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई सरकार भ्रष्टाचार को कानून की वैधता दे और देश की सारी एजेंसियों व सारे तंत्र को एक वसूली रैकेट में बदल दे। क्या प्रधानमंत्री जी देश की जनता को इस लूट का हिसाब देंगे?