Jalaun news today । सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। वंचित की मदद करना ईश्वरीय कार्य है, यह बात भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा द्वारा संचालित उपयोगी वस्त्रों के संग्रह एवं वितरण केंद्रष्अन्त्योदय के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए।
भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने परिषद के देश व्यापी सेवा कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पंच ध्येय संपर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार, समर्पण द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपील की। सचिव प्रेम कुमार गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक पंकज गर्ग ने बताया कि यह केंद्र नए व पुराने वस्त्रों का संग्रह कर जरूरतमंदों को वितरित करेगा। महिला सहभागिता की राष्ट्रीय सदस्य अमिता जैन ने प्रत्येक शाखा से आह्वान किया कि वे दस महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करें। इस दौरान पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लेते हुए पौधों का रोपण भी किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय सचिव अजय महतेले, क्षेत्रीय संयुक्त सचिव अजय इटौरया, प्रान्तीय महासचिव विनोद सरावगी, राजेश गुप्ता, लखनलाल चंदैया, शाखा अध्यक्ष मृत्युंजय श्रीवास्तव, सतीश सिंह सेंगर, अनिल माहेश्वरी, महेश बिलैया, अभिषेक श्रीवास्तव एडवोकेट, गौरव गुप्ता, पवन अग्रवाल, मंगल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।