खाद संकट से मिली किशानों को राहत,,

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Bahraich news today ।पयागपुर (बहराइच) सरकारी कृषि खाद केंद्र, पयागपुर में बुधवार सुबह 500 बोरी यूरिया खाद की खेप पहुँचते ही किसानों ने राहत की साँस ली। लंबे समय से खाद की कमी झेल रहे क्षेत्र के किसान तड़के ही केंद्र पर पहुँचना शुरू हो गये थे, जिससे परिसर में भारी भीड़ देखने को मिली।
उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के निर्देश पर प्रत्येक किसान को अधिकतम एक बोरी यूरिया ही वितरित की जा रही है, ताकि अधिक-से-अधिक कृषकों को खाद मिल सके। केंद्र प्रभारी के अनुसार दोपहर 12 बजे तक लगभग 250 बोरियों की बिक्री हो चुकी थी, शेष बोरियाँ भी शाम तक वितरित होने की संभावना है।
किसानों ने प्रशासन की इस व्यवस्था की सराहना की और शीघ्र ही अतिरिक्त आपूर्ति की माँग की, ताकि आगामी खरीफ़ सीजन की बुवाई सुचारु रूप से जारी रह सके। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही अगली खेप उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं।

Leave a Comment