पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका : उत्तम पुकार न्यूज
Bijnaur News today। यूपी के बिजनौर जनपद में भाजपा की निवर्तमान विधायक कमलेश सैनी अपने क्षेत्र की जनता की मदद के लिए हमेशा ततपर रहती हैं। इसी कड़ी में निवर्तमान विधायक ने शुक्रवार को अपनी विधानसभा चांदपुर के जलीलपुर मंडल में पहुंच बाढ़ से प्रभावित और रक्षाबंधन के पर्व के अवसर पर जनता को राखी एवं राहत सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि वह आपके साथ हमेशा खड़ी रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि यूपी के बिजनौर जनपद की चांदपुर विधानसभा की निवर्तमान विधायक कमलेश सैनी लगातार क्षेत्र की जनता के लिए कार्य करती हैं। इन दिनों लगातार हो रही बारिश की बजह से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी। इस क्षेत्र में आज निवर्तमान विधायक कमलेश सैनी पहुँची और बाढ़ से प्रभावित लोगों का हाल जाना और उन्हें राहत सामग्री वितरित करते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने रक्षाबंधन के पर्व पर राखी भी बांधी ।
कही यह बात
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के इस जटिल समय में हमारा भारतीय जनता पार्टी परिवार एवं प्रदेश की सरकार प्रत्येक परिवार के साथ खड़ी है।।

इस अवसर पर चांदपुर विधानसभा के सम्मानित मंडल अध्यक्ष मीनू राजपूत , नवनीत राणा जी, मोहित अग्रवाल , राकेश सैनी किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुधींद्र चौधरी जी, धर्मेंद्र प्रजापति जी, जितेंद्र तोमर अनिल कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।।

