Ramya Rao News । एक बड़ी खबर कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री राम्या राव को लेकर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कन्नड़ अभिनेत्री को सोना तस्करी के आरोप में DRI की टीम ने गिरफ्तार किया है उनके पास से 14.8 kG सोना बरामद हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कन्नड़ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री राम्या राव को बेंगलोर इंटरनेशनल हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह दुबई से वापस लौट रही थी। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि राम्या राव पिछले कई महीनो से दुबई आ जा रही थी इसको लेकर DRI की टीम लगातार नजर रखे हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जैसे ही इस बार दुबई से बेंगलोर हवाई अड्डे पर उतरी तो DRI की टीम ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका और उनके पास से 14.8 केजी सोना बरामद हुआ है जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ 56 लाख रुपए बताई जा रही है।