Jalaun news today । घर में आयोजित शादी समारोह में आए दो व्यक्तियों ने गृहस्वामी के साथ गाली, गलौज कर न सिर्फ मारपीट की। बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी बलवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके घर में शादी समारोह का आयोजन था। शादी समारोह में एट थाना क्षेत्र के ग्राम वर्धा निवासी गोलू उर्फ हरिओम एवं वीरपुरा निवासी रामअवतार भी आए थे। शादी के आयोजन के दौरान ही दोनों वहां अभद्रता करने लगे। जब उन्होंने समझाया कि शादी समारोह चल रहा है। उनकी अभद्रता से व्यवधान पैदा हो रहा है। इसलिए दूसरों को परेशान न करें और शांत रहें। इसके बाद उन्होंने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोका और बचाने का प्रयास किया तो दोनों जान से मारने की धमकी देकर वहां से भग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
मुस्लिम समाज के लोगों ने किया चाय का वितरण,, यह है बजह
uttampukarnews
मकर संक्रांति पर हुआ खिचडी और चाय का वितरण,,,
uttampukarnews