रिटायर्ड फौजी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Retired soldier commits suicide by hanging, police engaged in investigation of the case

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड फौजी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब मकान मालिक ने उसे फंदे से लटकता हुआ देखा जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला

मिली जानकारी के अनुसार हरदोई जनपद के कासिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के रहने वाले अनिल कुमार फौजी के पद से रिटायर्ड होने के बाद पीजीआई थाना क्षेत्र के गांधीनगर तेलीबाग में किराए के मकान में पत्नी विनीता और दो बच्चों के साथ रहते थे । पुलिस के अनुसार बीते कल अनिल की पत्नी विनीता किसी शादी समारोह में गई थी और घर पर अनिल अकेले थे। बताया जा रहा है कि जब देर रात विनीता ने अपने पति को फोन किया तो वह रिसीव नहीं हुआ। इस पर उसने मकान मालिक को इसकी सूचना दी और जब मकान मालिक ने घर पर जाकर देखा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई । अनिल ने बेडशीट के माध्यम से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के अनुसार रिटायर्ड फौजी के दो बच्चे हैं और उसने ऐसा कदम क्यों उठाया पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment