जालौन जिले में सेवानिवृत्ति शिक्षक सम्मान समारोह शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी ,,

शिक्षक डॉ. राधाकृष्णनन के जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करेंःडीएम

ब्यूरो रिपोर्ट

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

Orai / Jalaun news today । । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) की ओर से देश के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णनन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई एवं सम्मान समारोह का कायर्क्रम सिटी सेंटर स्टेशन रोड पर आयोजित किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय मौजूद रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद के पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश एवं वित्त लेखाधिकारी अजित कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे। संघठन के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेशीय कोषाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष ठाकुरदास यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि कायर्क्रम का संचालन जिला मंत्री आफताब आलम ने किया।
सवर्प्रथम जनपद में जिलाधिकारी एवं उपस्थित अतिथियो ने दीपप्रज्वलन एवं सरस्वती मा एवं पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णनन की प्रतिमा पर माल्यापणर् कर कायर्क्रम का शुभारंभ किया। तदोपरांत सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथि दीर्घा में पूर्व जिलाध्यक्ष, मांडलिक मंत्री रामराजा द्विवेदी, कायर्वाहक जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, जिला सरंक्षक गौतम त्रिपाठी, वेतन भोगी सोसायटी के सभापति सुनील निरजन, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष गिरीन्द्र कुशवाहा मंच पर उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत करते हुए कायर्वाहक जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा जो जिम्मेदारी दी गयी है पूरा विश्वास है वह शिक्षकों की समस्याओं को धरातल पर समाधान कराने के सभी सम्भव प्रयास करेंगे। सरंक्षक रामराजा द्विवेदी, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र चैहान ने कहा कि शिक्षकों के शोषण के विरुद्ध हम सभी लगतार धरातल पर संघर्ष कर रहे है। जिला सरंक्षक गौतम त्रिपाठी ने कहा कि कहा कि सभी अध्यक्ष एवं मंत्री एवं समस्त पदाधिकारी पदाधिकारी जिम्मेदारी और नई ऊर्जा के साथ कार्य करे। रामराजा द्विवेदी ने कहा कि जो सेवानिवृत्त शिक्षको का सम्मान कर जिला इकाई धन्यवाद के पात्र है जो संगठन अपने बुजुर्गों को साथ लेकर चलता है और उनके अनुभव से सीख लेता है उसके साथ शिक्षक हृदय से जुड़ते है ऐसी संगोष्ठी प्रत्येक वषर् होनी चाहिए। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णनन के जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षकों को कार्य करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने कहा कि मेरे जीवन मे भी शिक्षको का बहुत महत्व है। बीएसए चंद्रप्रकाश ने कहा कि शिक्षक भविष्य निमार्ता है। कायर्क्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के जिलाध्यक्ष ठाकुरदास यादव ने कहा कि कहा कि जनपद के प्रत्येक शिक्षक हमारे परिवार का हिस्सा है और उनकी प्रत्येक समस्या हमारी समस्या है उसको समाधान के लिए संगठन सदैव संघषर् करेगा। वेतन भोगी सभापति सुनील निरंजन ने कहा कि सोसायटी में शिक्षक ऋण के लिए सम्पकर् कर सकते है। कायर्क्रम में समस्त जिला पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री शिक्षक, शिक्षिकायें मौजूद रहे।

Leave a Comment