चोरी की घटना का खुलासा,, एक अरेस्ट,,चोरी का माल बरामद

चोरी के जेवतार सहित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Jalaun kadaura news today । जालौन जनपद के कदौरा क्षेत्र में पांच दिन पूर्व ग्राम हरचंदपुर मे किसान के घर हुई लाखो रूपये के जेवर व नगदी की चोरी के मामले मे पुलिस ने एक चोर को पकड़ लिया। उसके पास से पुलिस ने चोरी के जेबरात सहित नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय भेज दिया जहाँ से उसे जेल भेजा गया है।
गौरतलब है कि ग्राम हरचंदपुर निवासी पुरुषोत्तम दास के घर से विगत 20 जुलाई को रात मे चोरों ने घर मे घुस कर 3 लाख रूपये के जेवर व नगदी चोरी कर ली थी। जिस पर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक प्रभात सिँह को मुखबिर ने सूचना दी की ग्राम हरचंदपुर निवासी पुरुषोत्तम दास के घर से चोरी करने वाला आरोपी मनसा देवी मंदिर के पास खड़ा है और वो कही बाहर भागने की फिराक मे है। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को चोरी किए हुए जेबरात दो सोने की अंगूठी कीमत 2 लाख रूपये ब्रजबाला 45 हजार रूपये 2 सोने की अंगूठी 50 हजार रूपये 3 तोड़िया व 15 हजार रूपये नगद बरामद किए । पुलिस की पूछताछ मे उसने अपना नाम राजकुमार कहार उर्फ चुक्खी पुत्र स्व रू नत्थू बताया पुलिस ने आरोपी को न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रभात सिंह ने बताया की चोरी का माल बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। इस दौरान एसएसआई नंदकिशोर, अशोक कुमार, जुगुल किशोर, गजेंद्र सिंह, अमन पटेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment