चकरोड की जमीन पर कब्ज़ा कर बॉउंड्री बाल बनवाने का आरोप,, राजस्व टीम ने रुकवाया निर्माण कार्य,, जांच शुरू

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में कब्रिस्तान की बाउंड्रीवॉल के निर्माण में पड़ोसी किसानों द्वारा चकरोड पर बाउंड्रीवॉल निर्माण का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया गया। सूचना मिलते ही राजस्व व पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम उरगांव में गांव के बाहर कब्रिस्तान है इस कब्रिस्तान से लगा हुआ चकरोड संख्या 303 है इसी चकरोड के मिली हुई कृषि भूमि गाटा संख्या 308 है। गांव के किसान राघौराव, श्यामसुंदर रामसिंह आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में बनी कब्रिस्तान में बाउंड्रीवॉल नहीं है। अब कब्रिस्तान में बाउंड्रीवॉल का निर्माण किन्नर मुस्कान आदि द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन बाउंड्रीवाल के निर्माण में चकरोड की जगह पर कब्जा करके उस पर पिलर बनाए गए हैं। अब इस पर दीवार बनने से चकरोड से होकर किसानों को निकलने में दिक्कत होगी किसानों को अपने कृषि उपकरण और ट्रैक्टर आदि खेतों पर ले जाने पड़ते हैं। यदि चकरोड पर कब्जा हो जाता है तो निश्चित ही कृषि उपकरण खेतों तक नहीं पहुचं पाएंगे। चकरोड से हटकर निर्माण किए जाने की बात को सुनने को तैयार नहीं है। किसानों ने एसडीएम से चकरोड से हटकर निर्माण कार्य कराने की मांग की है। वहीं एसडीएम ने तत्काल राजस्व व पुलिस विभाग की टीमों को भेजकर निर्माण कार्य रूकवा दिया है।

एसडीएम ने कही यह बात

इस बाबत एसडीएम विनय मौर्य ने बताया कि फिलहाल निर्माण कार्य रूकवा दिया गया है। राजस्व विभाग की टीम द्वारा संबंधित क्षेत्र की पैमाइश कराई जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment