समाजवादी पार्टी से बीते दिनों निष्कासित की गईं इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष व सपा नेत्री ऋचा सिंह ने पार्टी के खिलाफ कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग से गुहार लगाई है। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।आयोग को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि उनका निष्कासन पार्टी संविधान के अनुरूप नहीं है। पार्टी के संविधान में निष्कासन जैसी अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए तीन सदस्य कमेटी बनाने की बात है जो उनके मामले में नहीं की गई है।

यह किया ट्वीट
सपा से निष्कासित की गई ऋचा सिंह ने चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र के सम्बंध में ट्वीट करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस बात का संज्ञान ले कि समाजवादी पार्टी ने अपनी कार्यशैली में चुनाव आयोग के मानकों लोकतांत्रिक मूल्यों का मखौल उड़ाते हुए संविधान की अवमानना की है । यह देश के जनतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन और उनका मजाक उड़ाना है।





