यूपी के इस जनपद में चलते टैंकर में जा घुसी रोडवेज बस,, दो की मौत ,,, कई घायल,,

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार रोडवेज बस चलते टैंकर में घुस गई । बताया जा रहा है कि सुबह सुबह हुई इस घटना में बस के परिचालक व एक यात्री की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई अन्य यात्री बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार परिवहन निगम की बस कानपुर से यात्रियों को लेकर आगरा जा रही थी। बताया जा रहा है कि अभी बस आगरा जनपद के आगरा कानपुर हाईवे के पास कुबेरपुर पहुँची थी तभी बस चलते टैंकर में जा घुसी।

download our app on playstore: uttampukarnews

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। अचानक हुई इस घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में रोडवेज बस के परिचालक राजेश व एक अन्य यात्री की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई अन्य यात्री बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

बस पर सवार यात्री ने बताई यह बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर से आगरा के लिए जा रही बस पर सवार एक यात्री ने बताया कि बस का चालक बुरी तरह थका हुआ था और उसको झपकी भी आ रही थी। इस पर बस पर सवार यात्रियों ने फिरोजाबाद से पहले बस को रुकवाया और चालक का मुंह भी धुलवाया ताकि उसको नींद ना आए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।

Leave a Comment