रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Bahraich news today । बहराइच के नवाबगज थाना क्षेत्र के ग्राम निम्निहारा में शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ग्रामीण मूर्ति विसर्जन के लिए ट्रैक्टर से बररोहेघाट जा रहे थे लोग इस दौरान निम्निहारा के पास एक बच्चे के हाथ में इस्टील के पाइप में लगा धार्मिक झंडा अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। तेज करंट की चपेट में आने से आठ बच्चे एक जवान और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इसरार की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी घायलों की हालत सामान्य है।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह समेत उप जिलाधिकारी नानपारा सीओ नानपारा प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा और नवाबगंज ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल-चाल पूछा। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में विद्याराम 35 वर्ष संजना 8 राकेश 10 सुऐब 12 आकाश 8 सचिन 7 रक्तार 5 रचना 10 लक्ष्मी 50 वर्ष तहसीम 8 एहसान 10 शामिल हैं। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के ने बताया है अधिकांश घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन इसरार (10) की हालत गंभीर होने पर उसे बहराइच जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी सभी मरीजों को निगरानी में रखा गया है।हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों में चिक पुकार मच गई व इस घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रद्धूमन सिंह एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी मौजूद है घटना की सूचना पर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे घायलों का हाल-चाल लिया।

