Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दुःखद : स्कूल में टॉयलेट क्लीनर को पानी समझ कर पी गया मासूम बच्चा, यूपी के इस जनपद में हुई घटना

Kanpur News Today । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद से एक बहुत ही दुखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कानपुर जनपद के साढ़ थाना क्षेत्र में एक 3 वर्षीय मासूम बालक ने स्कूल में पानी समझकर टॉयलेट क्लीनर पी लिया इसके कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि जब इसकी जानकारी टीचर को हुई तो उन्होंने उसे घर भेज दिया जहाँ पर कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई इस पर परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर भागे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों का आरोप है कि यदि टीचर बच्चे को अस्पताल ले जाती तो उनका बच्चा न मरता। बच्चे की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इसके बाद परिजन शांत हुए।

यह है मामला

कानपुर जनपद के साढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत असेनिया गांव के रहने वाले रामबाबू पाल खेती किसानी करके अपना परिवार चलाते हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रामबाबू ने अपने बेटे निखिल को 8-10 दिन पहले ही गांव के प्राथमिक विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बैठना सीख जाए इस उद्देश्य को लेकर भेजना शुरू किया था । बताया जा रहा है बीते कल मासूम बालक स्कूल के टॉयलेट में रखा क्लीनर को पानी समझकर पी गया और जब बच्चे को टॉयलेट क्लीनर पीते देखा आंगनवाड़ी सहायिका ने देखा तो उन्होंने उसे क्लीनर छीन कर अलग किया और सारी बात स्कूल की टीचर को बताइ।

बताया जा रहा है कि पूरी जानकारी होने के बाद टीचर ने बच्चे को उसके घर पर छुड़वा दिया और जब बच्चा घर पहुंचा उसके कुछ देर बाद ही उसे उल्टियां होना शुरू हो गई परिवार वालों ने इसकी जानकारी प्रधान को देने के साथ ही बच्चे को जहानाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां पर देर शाम बच्चों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया तब परिवार वाले शांत हुए।

Leave a Comment